Shikhar Dhawan Out for 68 in 2nd ODI against Sri Lanka. Sri Lanka have won the toss and have opted to bowl. Washington Sundar has been handed his maiden ODI cap. Rohit Sharma, with over a 1,000 ODI runs in 2017, made a horror debut as Indian cricket team’s stand-in ODI captain in Dharamsala on Sunday. India crashed to 112 all out after being 16 for five wickets at one stage in the 1st ODI against Sri Lanka.
भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा वनडे मैच मोहाली में खेला जा रहा है। इस मैच में श्रीलंका के कप्तान थिसारा परेरा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया है। 68 रन पर खेल रहे शिखर धवन तेज़ी से शॉट लगाने की कोशिश में पथिराना की गेंद पर थिरिमने को कैच थमा बैठे और भारत को लगा पहला झटका। भारतीय टीम ने 22 ओवर में 01 विकेट खोकर 118 रन बना लिए हैं। रोहित शर्मा 47 रन बनाकर खेल रहे हैं।